शाहजहांपुर, मई 9 -- रोजा, संवाददाता। रोजा के जलालपुर गांव के एक व्यक्ति को बुधवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिवार वाले उसे जिला अस्पताल ले गए। हालत में सुधार नहीं होने उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। परिवार वाले उसे लखनऊ लेकर जा रहे थे रास्ते में उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की। जलालपुर गांव निवासी संजय कुमार की उम्र लगभग 42 साल थी। बुधवार की दोपहर वह पैदल घर से बरतारा जाने के लिए निकले थे। बताते हैं कि गांव के बाहर निकलते ही किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्हें गंभीर चोट आ गई। जिला अस्पताल में हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ ले वक्त रास्ते में उनकी मौत हो गई। संजय कुमार के तीन बेटे और एक बेटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...