धनबाद, सितम्बर 25 -- धनबाद। सरायढेला पिपराबेड़ा निवासी राजीव कुमार गिरि की बुधवार की सुबह सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सरायढेला गोल बिल्डिंग से मेमको मोड़ जाने वाली आठ लेन सड़क पर लेमन चिल्ली के पास मालवाहक ने राजीव को धक्का मार दिया। लोगों ने आनन-फानन में राजीव को घायलावस्था में एसएनएमएमसीएच पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राजीव के पिता तपेश्वर गिरि ने एसएनएमएमसीएच में पुलिस को बयान देते हुए बताया कि स्थानीय लोगों से जानकारी मिली है कि जेएच10एएम-6259 नंबर की गाड़ी ने उनके बेटे को सुबह साढ़े नौ बजे धक्का मार दिया। उनका पुत्र काम पर जा रहा था। स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ लिया। उसे अपना नाम आकाश सिंह बताया। वह मूल रूप से पटना के गौरचक जमुना पुर का रहने वाला है। फिलहाल आकाश निरसा में निरसा कांटा के पास किराए के मकान मे...