रुद्रपुर, जून 21 -- पंतनगर, संवाददाता। अज्ञात वाहन की टक्कर से पंतनगर विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त कर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शनिवार सुबह 62 वर्षीय अलाउद्दीन पुत्र अदालत मियां निवासी मस्जिद कॉलोनी पंतनगर रोज की तरह टहलने के लिए अपने घर से टोल प्लाजा की ओर निकले थे। इसी दौरान टोल टैक्स से कुछ पहले पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पंतनगर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें पंतनगर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पंतनगर थाना प्रभारी सुंदरम शर्मा ने बताया कि शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। अलाउद्दीन प...