प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 10 -- बाजार से घर लौट रहे बाइक सवार को वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह बाइक समेत वह नहर में जा गिरा आसपास के लोग उसे बाहर निकले। पुलिस पहुंची तो घायल को इलाज को भेजा। दूसरी घटनाओं में छह लोग घायल हुए हैं दो की हालत गंभीर होने पर रेफर किए गए हैं। कुंडा को अधारी का पुरवा चौंसा गांव निवासी जवाहर सरोज का 22 वर्षीय बेटा अखिलेश शुक्रवार देरशाम बाइक से बाजार से घर लौट रहा था। जैसे ही वह गांव के पास नहर पर पहुंचा किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह बाइक समेत नहर में जा गिरा और गंभीर घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे बाहर निकाला और पुलिस को सूचना देकर घायल को सीएचसी भेजा। दूसरी घटनाओं में संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के नरई चौराहा गांव निवासी बसन्त लाल सोनी का 28 वर्षीय बेटा अमरजीत सोनी बाइक से जाते समय वाहन की टक्कर से घायल हो ग...