बलरामपुर, अप्रैल 30 -- हादसा दुर्घटना में मारे गए संजय व महेश मुंबई में रहकर करते थे मजदूरी, दोनों रहते थे साथ सात मई को संजय की जानी थी बारात, मातम में बदल गई शादी की खुशियां बलरामपुर, संवाददाता। किसी वाहन ने मंगलवार देर रात थाना देहात स्थित कोड़री घाट के निकट बाइक को ठोकर मार दी। बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रात भर दोनों शव सड़क पर ही पड़े रह गए। लोग जब सुबह शौंच के लिए निकले तो घटना की जानकारी हो सकी। दोनों युवक मुंबई में रहकर कमाई करते थे। जिसमें एक कल ही घर लौटा था। दूसरे युवक की सात मई को शादी थी। घटना को लेकर परिजनों में चीख पुकार मची हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जिस वाहन ने बाइक को टक्कर मारी है उसका पता लगाया जा रहा है। मंगलवार को थाना देहात के बेलवा सुल्तानजोत निवासी मेंहीलाल के बेटे का विवाह ...