बाराबंकी, जुलाई 12 -- मसौली। विद्युत उपकेन्द्र मसौली के अन्तर्गत धरौली रोड पर रूट डायवर्जेंन के चलते अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से विद्युत लाइन के 11 केवीए के तीन पोल टूट जाने से धरौली गांव की बिजली गुल हो गई है। जिसको लेकर उपभोक्ता काफी परेशान दिखे। विद्युत उपकेन्द्र मसौली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत धरौली में बिजली सप्लाई के लिए 11 केवी विद्युत लाइन गई है। शुक्रवार की सुबह अज्ञात भारी वाहन द्वारा धरौली रूठ की 11 केवी विद्युत लाइन भारी वाहन निकालने के कारण लाइन का तार फंस गया। जिसकी चपेट में आने से तीन पोल टूट गए। जिस कारण से ग्राम पंचायत धरौली और धरौली के मजरा जमालपुर, नई बस्ती, बसंत नगर, नया पुरवा करीब तीन हजार आबादी प्रभावित रही। अवर अभियंता लाल जी ने बताया है कि पोल की व्यवस्था कराई जा रही है। जल्द ही लाइन दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल की जा...