फिरोजाबाद, मार्च 8 -- थाना सिरसागंज क्षेत्र में गुरुवार की शाम वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर सवार युवक की मौत हो गई। उसका भाई घायल हो गया। थाना सिरसागंज के गांव पटसुई निवासी ध्रुव पुत्र उदय सिंह अपने भाई शिवम के साथ गुरुवार शाम जहांगीरपुर में आयोजित एक समारोह में भाग लेने के लिए जा रहा था। वह ट्रैक्टर लेकर मदनपुर स्थित एक प्याऊ के समीप पहुंच ही था तभी किसी वाहन ने उसके ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। ट्रैक्टर पर सवार सवार दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। भीड़ एकत्रित हो गई परिजन भी पहुंच गए। उनमें कोहराम मच गया। पुलिस शव को जिला अस्पताल लेकर आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...