पीलीभीत, जून 25 -- सड़क दुर्घटना में घायल हुए ग्रामीण की मौत के मामले में पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बरेली के थाना बिथरी चैनपुर के गांव पुरनापुर निवासी राजेश कुमार का भतीजा अमित पुत्र बेचेलाल ट्रैक्टर पर ड्राइवरी का काम करता है। दिनांक 19 जून को टाटा का गोदाम मुड़िया अहमद बरेली से सरिया भरकर बीसलपुर के लिए जा रहा था। सरिया खाली करने के बाद रात्रि वह जैसे ही जसोली दिवाली पहुंचा तभी उसने ट्रैक्टर खड़ा कर दिया। एक दुकान से पान मसाला लेने लगा। अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। अस्पताल ले जाते समय रास्ते उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...