बरेली, दिसम्बर 25 -- फतेहगंज पूर्वी। अंधरपुरा से फतेहगंज पूर्वी बिजलीघर पर आने वाली 33 केवी लाइन का खंभा गुरुवार सुबह सात बजे टिसुआ के पास वाहन की टक्कर से टूट गया। जिसके बाद फतेहगंज पूर्वी की बिजली सप्लाई बंद हो गई। जिसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मरम्मत कार्य में जुट गए। बिजली का खंभी टूटने के कारण आसपास के तार भी टूट गए थे। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद शाम 7:00 बजे बिजली आपूर्ति चालू की जा सकी। जेई रामसिह कर्मचारियों के साथ बिजली व्यवस्था को सुचारू करने के लिए जुटे गए। नया खंभा मंगवाकर लगवाया गया। 12 घंटे तक बिजली सप्लाई नहीं होने के कारण लोगों के घरों में लगे इन्वर्टर बैटरी डाउन हो गए और घरों में पानी के टैंक भी खाली हो गए। जेई रामसिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से हाईटेंशन लाइन का खंभा टूट गया था। मरम्मत का...