पीलीभीत, मार्च 1 -- । अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क पर लगे छह विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जेई की तहरीर पर न्यूरिया पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। न्यूरिया विद्युत उपकेंद्र के जेई संजीव कुमार ने थाना न्यूरिया पुलिस को तहरीर देकर कहा कि न्यूरिया उपकेंद्र के अंतर्गत रामपुर बौरख से चलने वाली विद्युत सप्लाई से किसान प्राइवेट ट्यूबबेल चलाते थे। 26 फरवरी की रात में किसी अज्ञात वाहन ने छह पोल क्षतिग्रस्त कर सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाया। जिससे विद्युत सप्लाई बाधित हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थानाध्यक्ष न्यूरिया रूपा विष्ट ने बताया कि वाहन चालक के बारे में जानकारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...