कानपुर, जून 7 -- कानपुर। महाराजपुर में चार जून को एक वाहन की टक्कर से घायल हुए वृद्ध की शनिवार को हैलट अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। हर्ष नगर निवासी 66 वर्षीय प्रकाश तीन दिन पहले चार जून को बेटे टिंकू की ससुराल महाराजपुर के सुनहला गांव निकले थे। लेकिन उनके न लौटने पर बेटे टिंकू ने उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। महाराजपुर थानाक्षेत्र में नर्वल मोड़ के पास एक वाहन की टक्कर से प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस पर पुलिस ने उन्हें अज्ञात में हैलट अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया था, जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शनिवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे बेटे टिंकू ने उनकी पहचान की। थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि शव को पेास्टमार्टम के लिए भेज कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...