सुल्तानपुर, जनवरी 1 -- चांदा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की रात खेत की सिंचाई करने गए युवक को किसी वाहन ने टक्कर मार दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को परिवार के सदस्य उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां इलाज के दौरान बुधवार की रात युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा है। मृत युवक विजय कुमार (35)पुत्र रामखेलावन बुधवार की रात बडापुर गांव मौजूद अपने खेत में बोई गई गेहूं के फसल की सिंचाई करने के लिए गया था। बताया जाता है किसी बात से वह खेत से बाहर निकला, तभी किसी वाहन की चपेट में आ गया। वाहन के टक्कर से विजय कुमार गंभीर रूप से घायल हुआ। इस घटना की सूचना मिलने पर परिवार के सदस्य भागकर मौके पर पहुंचे, साथ ही घायल को उठापठाकर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर ले कर गए। जहां उपचार के दौरान बुधवार की रात विजय क...