बदायूं, सितम्बर 23 -- बिल्सी। बिजनौर-बदायूं हाइवे पर रविवार रात एक अज्ञात युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को इलाज के लिए पहले बिल्सी सीएचसी और फिर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन सोमवार दोपहर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। थाना कोतवाली में तैनात एसआई टेकचंद्र सिंह ने बताया कि हादसा वैन गांव के ईट भट्टे के पास साढ़े आठ बजे हुआ। घायल युवक की उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से युवक को सीएचसी भेजा। गंभीर हालत देख उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एसआई ने बताया कि मृतक के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने उसकी पहचान या परिवार के बा...