फिरोजाबाद, अप्रैल 28 -- थाना जसराना क्षेत्र में वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। वह खेत पर काम कर वापस घर आ रहा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। सुरैला निवासी राकेश कुमार 44 वर्ष पुत्र रामसनेही खेती करता था। वह रविवार की शाम खेत पर गल्ला कुटवाने गया था। रात को वह खेत से वापस घर जा रहा था। उसी दौरान गांव के समीप ही तेज गति से आ रहे किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह काफी देर तक वही पड़ा रहा। परिवार के लोग रिश्तेदारी में बाहर गए थे। देर रात वह लौट कर आए तो राकेश मृत अवस्था में पड़े थे। मौत से परिवार में कोहराम मच गया। उसके एक लड़की व दो लड़के हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...