नोएडा, अप्रैल 18 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन के पास वाहन की टक्कर लगने से कंपनीकर्मी की मौत हो गई। उसके भाई ने गुरुवार को अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया। जिला बस्ती के सिकंदरपुर गांव निवासी सीताराम यादव ने पुलिस को बताया कि उसके बड़े भाई लालचंद्र यादव ग्रेटर नोएडा के जलपुरा गांव में रहते थे। वह सेक्टर-16 स्थित प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। वह 11 अप्रैल की दोपहर करीब 12 बजे सेक्टर-15 और 16 मेट्रो स्टेशन के बीच पार्किंग में बाइक खड़ी करके पैदल ही सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और भाग गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उन्हें गाजियाबाद के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां दो दिन बाद उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पीड़ित का कह...