लखनऊ, नवम्बर 5 -- बंथरा इलाके में सोमवार की देर शाम एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सड़क किनारे जा गिरी और चला रहा युवक खेतों में लगे तार में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की पत्नी, नवजात बेटा और चचेरी बहन भी घायल हो गईं। घायलों को लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां युवक को मृत घोषित कर दिया गया। उसकी चचेरी बहन का इलाज चल रहा है। पत्नी व नवजात बेटे को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। हादसे के शिकार लोग दरियापुर मेला देखने जा रहे थे। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगा रही है। बंथरा थाना क्षेत्र के सैदपुर-पुरही गांव निवासी 21 वर्षीय विशाल रावत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। परिजनों के मुताबिक डेढ़ साल पहले उसने उन्नाव जिले की गुड़िया से प्रेम विवाह किया था। 15 दिन पहले गुड़िया ने एक बेटे को जन्म...