बिजनौर, नवम्बर 24 -- नूरपुर,संवाददाता। बिजनौर हाईवे पर गांव धमरौला में कोतवाली शहर क्षेत्र के गांव सडियापुर निवासी बाइक सवार पंकज 27 वर्ष की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत होगयी। सोमवार को शहर अंकित पुत्र मामचंद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका बड़ा भाई पंकज 27 वर्ष रविवार/सोमवार की रात्रि थाना हल्दौर के गांव अमहेड़ा रिश्तेदारी शादी में गया था। रात्रि में किसी काम से जाते समय उसकी बाइक गांव धमरोला में डेयरी के सामने अज्ञात वाहन से टकराकर पंकज की मौत हो गयी। पंकज अविवाहित था। अज्ञात वाहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर पुलिस से कार्रवाई की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...