फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 2 -- शमसाबाद, संवाददाता। कायमगंज के सब्जींमंडी निवासी फैजान अपने चचेरे भाई वसीम के साथ बाइक पर सवार होकर सोमवार की देर रात घर वापस जा रहे थे। दिल्ली रोड पर फैजबाग के नजदीक वाहन की टक्कर लगने से दोनो घायल हो गये। इस पर इन दोनों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया जहां हालत गंभीर होने पर फैजान को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। यहां भी हालत में सुधार नही हुआ तो परिजन उसे इलाज के लिए आगरा ले गए हैं। उसकी हालत को देखते हुये परिजन घबराए हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...