एटा, जुलाई 7 -- ढाबा पर काम करने वाले युवक को वाहन ने रौंद दिया। टक्कर लगने से घायल युवक को परिवारीजन सैफई से आगरा लेकर जा रहे थे रास्ते में युवक की मौत हो गई। अन्य सड़क हादसों में दो लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया हैं। कोतवाली नगर के मोहल्ला नगलाा पोता निवासी योगेन्द्र (22) पुत्र सूरजपाल जिला मैनपुरी के कुरावली में गंगा जमुनी पुल के पास ढाबा पर काम करता था। रविवार शाम को वही पर वाहन ने रौंद दिया। सूचना पर घरवालें पहुंचे और घायल को लेकर सैफई लेकर पहुंचे। हालत में सुधार न होने पर परिवारीजन सैफई से आगरा लेकर जा रहे थे रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। परिवारीजन शव को लेकर घर आ गए और मामले की सूचना नगर पुलिस को दी। घरवालों के अनुसार नगर पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है। अन्य सड़क हादसों में दो लोग घायल हो गए। घाय...