मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना के भगवानपुर ओवरब्रिज के नीचे शिव मंदिर के समीप सोमवार देर शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से एक किसान जख्मी हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंचे जख्मी के भाई ने उसे रेवा रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसकी मौत हो गई। उसकी पहचान सदर थाना क्षेत्र के पताही जगन्नाथ निवासी 45 वर्षीय सुकेश्वर ठाकुर के रूप में हुई है। घटना के बाद वाहन लेकर चालक फरार हो गया। सूचना मिलने पर दारोगा सुरेश कुमार ने निजी अस्पताल में पहुंच कर छानबीन की। दारोगा ने बताया कि सुकेश्वर के सिर, पैर, हाथ आदि में गंभीर जख्म आए थे। बताया गया कि सड़क पार करने के दौरान वाहन ने उसे ठोकर मार दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा मंगलवार को शव परिजनों को सौंप दिया। थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि आवेदन नहीं मिला है। आवेद...