चतरा, अप्रैल 28 -- चतरा, प्रतिनिधि। गिद्धौर थाना क्षेत्र के गांगपूर गांव के समीप खलहाखुदी गांव के समीप एक वाहन की चपेट में आने से लकड़बघा की मौत हो गयी। लकड़बघा रात जंगल से निकलकर रोड पार कर रहा था इसी दौरान कोल वाहन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दिया। जिसके बाद वनरक्षी तारकेश्वर महतो व अन्य वन कर्मी मौके पर पहुंचे और मृतलकड़बघा को पास के ही जंगल में जमीन में गड्डा खोदकर उसे दफना दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...