मोतिहारी, दिसम्बर 5 -- पकड़ीदयाल। पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के बड़कागांव स्थित हनुमान मंदिर के पास भारतमाला हाईवे पर गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना में छह वर्षीया बच्ची की मौत हो गई। मृतका बड़कागांव निवासी झापस राम की पुत्री रीया कुमारी थी। बच्ची खेत की ओर जा रही थी, तभी अज्ञात एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक वाहन के साथ मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बांस-बल्ला सड़क पर रखकर हाईवे को जाम कर दिया, जिससे गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। मृतक के बाबा दहाउर राम ने बताया कि टक्कर लगते ही बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास करने लगी। लोग वाहन चालक को अविलंब पकड़ने, सड़क किनारे सीसीटीवी लगाने व पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग कर ...