रुद्रप्रयाग, नवम्बर 4 -- केदारनाथ हाईवे पर तहसील के पास एक वाहन ने विपरीत दिशा से आ रहे वाहन से उतर रहे एक मासूम बच्चे के पैर को कुचल दिया। इसी दौरान साइकिल रैली भी गुजर रही थी कि अफसरों ने घटना देख त्वरित बच्चे को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार मंगलवार साढ़े 10 बजे करीब तहसील के पास एक वाहन तिलवाड़ा की ओर गुजर रहा था, जबकि दूसरा वाहन तिलवाड़ा से रुद्रप्रयाग की ओर आ रहा था। तहसील के पास वाहन से उतर रहे एक बच्चा अचानक वाहन की चपेट में आ गया जिससे उसका पैर वाहन से दब गया और बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि इसी दौरान रजत जयंती के मौके पर निकाली गई साइकिल रैली भी मौके से गुजर रही थी कि घटना देख अधिकारी भी वहां रुक गए। त्वरित डीडीआरएफ की टीम को बुलाया गया जबकि घाय...