गुमला, अगस्त 6 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिले के पालकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक कार्यालय के समीप सोमवार देर शाम सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई।मृतका की पहचान शाही चट्टान निवासी 68 वर्षीय मंगरी खड़ियाइन के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल मंगरी खड़ियाइन को तत्काल पालकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल गुमला रेफर किया गया। वहां इलाज के क्रम में सोमवार देर रात उनकी मौत हो गई।मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों के अनुसार, मंगरी खड़ियाइन सोमवार को पालकोट बैंक से पैसा निकालने गई थीं। घर लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गि...