चंदौली, जनवरी 14 -- सैयदराजा, हिन्दुस्तान संवाद सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर बार्डर स्थित ढाबे के पास मंगलवार की देर रात्रि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बिहार के एक ट्रक चालक मौत हो गई। वहीं खलासी घायल हो गया। मृतक कंपनी के दूसरे ट्रक के आने इंतज़ार कर रहा था। इसी बीच वह सड़क पर चला गया। तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल खलासी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर टक्कर मारने वाला वाहन फरार हो गया। पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बिहार के दुर्गावती क्षेत्र के ढहला गांव निवासी 23 वर्षीय अमित यादव ट्रक चालक है। मंगलवार की देर रात्रि नौबतपुर बार्डर स्थित ढाबे पर ट्रक लेकर पहुंचा। वहां ...