कोडरमा, अप्रैल 29 -- जयनगर निज प्रतिनिधि। कोडरमा- कोवाड मुख्य मार्ग के थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडू में वाहन की चपेट में आने से 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। घटना मंगलवार दोपहर करीब एक बजे की है। आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार कपड़ा लोड वाहन कोडरमा की ओर से आ रही थी। विपरीत दिशा से आ रही बाइक सवार वृद्ध प्रकाश पांडेय,थाना जयनगर निवासी वाहन की चपेट में आ गए। इस घटना में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी और वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बब्लू कुमार सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और वृद्ध व्यक्ति को अपने वाहन में बैठाकर इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही वृद्ध की मौत हो गई। जबकि चालक वाहन लेकर फरार हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा कर तेतरौन चौक पर पकड़ा। वहां चालक...