कोडरमा, मई 12 -- कोडरमा। कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा बजरंगबली चौक के समीप सोमवार को वाहन के धक्के से बाइक सवार महिला घायल हो गई। घायल की पहचान ढोलाकोला निवासी 30 वर्षीय सकीना प्रवीण, पति मो जफर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार वह किसी अन्य के साथ बाइक से तिलैया जा रही थी। इसी दौरान बजरंगबली चौक के समीप वाहन की चपेट में आ जाने से बाइक सवार महिला घायल हो गयी। इसके बाद आनन- फानन में महिला को सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...