नई दिल्ली, मई 13 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। कश्मीरी गेट इलाके में सोमवार देर रात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती की मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस ने मंगलवार को लापरवाही से मौत की धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, 40 वर्षीय धर्मेंद्र अपनी पत्नी रेणू और तीन बच्चों के साथ संगम विहार इलाके में रहते थे। परिजनों ने बताया कि करावल नगर में धर्मेंद्र के मौसा के बेटे की शादी थी। वह अपनी पत्नी के साथ सोमवार को बाइक से करावल नगर गए थे। पति-पत्नी वहां से देर रात करीब 11 बजे संगम विहार के लिए रवाना हुए। युधिष्ठिर सेतू के पास हादसा हो गया। जांच में सामने आया है कि ट्रक या डम्पर जैसे वाहन का पहिया दोनों के उपर से गुजर गया। कैब चालक संजय ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के ब...