गाजीपुर, नवम्बर 10 -- मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्वाचल एक्सप्रेसवे पर रविवार देर शाम आजमगढ़ के तरफ से गाज़ीपुर आ रहे बाइक सवार 39 वर्षीय मनोज यादव को वाहन ने टक्कर मार दिया। यह मूल रूप से आजमगढ़ के ग्राम पंचायत फरीदपुर निवासी थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकी शिनाख्त करने के बाद परिजनों को सूचना भेज दिया है। मरदह थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। किस वाहन से टक्कर हुई है, इसकी जांच की जा रही है। बताया कि परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर संबंधित वाहन चालक के खिलाफ पहचान करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...