मुजफ्फरपुर, जुलाई 4 -- सरैया। एनएच-722 स्थित अंबारा चौक के समीप गुरुवार की रात वाहन की चपेट में आने से सरैया थाने के निजी चालक जैतपुर थाने के कुइयां निवासी सेवानिवृत्त सैनिक भगवान ठाकुर के पुत्र सरोज कुमार (25) की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सीएचसी लाया गया, जहां से एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया। परिजन निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सरोज कुमार गुरुवार की शाम ड्यूटी से लौटने के बाद अंबारा चौक स्थित एक लाइन होटल पर भोजन करने गया था। उसके बाद बाइक से सरैया लौट रहा था, तभी अंबारा चौक के पास वाहन ने ठोकर मार दी। उसका पैर बुरी तरह से कुचल गया था। थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...