मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 3 -- सरैया। ऐमा स्थित एनएच 722 पर बुधवार की देर रात वाहन की चपेट में आने से सरैया नपं की आनंदपुर निवासी इंदिरा देवी (55) की मौत हो गई। उसे सीएचसी से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि इंदिरा देवी विक्षिप्त थी। वह आनंदपुर निवासी अपने मौसा बिंदेश्वरी पासवान के यहां रह रही थी। बुधवार को दुर्गा पूजा मेला देखने के लिए निकली थी। भटक कर पोखरैरा टोल की तरफ चली गई थी। सरैया थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...