समस्तीपुर, नवम्बर 17 -- उजियारपुर। उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर शंकर चौक के पास एनएच 28 पर रविबार की देर शाम वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की पहचान बेलारी पंचायत के वार्ड एक निवासी मो जमालूद्दीन का पुत्र मो दुलारे (45) के रूप में हुई। घटना की सूचना पर उजियारपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया गया है कि मो दुलारे चांदचौर पठान टोल स्थित अपने रिश्तेदार के यहां ऑटो पर सवार होकर जा रहा था। इस दौरान जैसे ही वह ऑटो से शंकर चौक पर उतरे कि एक तेज रफ्तार से गुजर रही वाहन ने उसे चपेट में ले लिया। इस दौरान वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। लोग जबतक उसे इलाज के लिए ले जाते तब तक उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस कारण कुछ समय के लिए एनएच 28 सड़क की यात...