बहराइच, जुलाई 21 -- बहराइच, संवाददाता। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। बहराइच-सीतापुर मार्ग के यादवपुर मोड़ के निकट सोमवार सुबह को अज्ञात वाहन ने एक राहगीर को टक्कर मार दी। सूचना पर टिकोरा चौकी प्रभारी हरिकेश सिंह कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को मार्चरी में रखवा दिया है। टिकोरा चौकी प्रभारी हरिकेश सिंह ने बताया कि सड़क पर घूम रहे विक्षिप्त मृतक की उम्र लगभग 42 वर्ष के करीब है। शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...