बिजनौर, फरवरी 13 -- किसी वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार महिला की मौत हो गई। घटना से मृतका के घर कोहराम मच गया। गुरूवार को नहटौर निवासी मतलूब की पत्नी नाजमा अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गोवर्धनपुर उर्फ नाबका से बाइक द्वारा पुत्र तालिब के साथ घर वापस जा रही थी।इस दौरान शाम करीब साढ़े सात बजे धामपुर रोड स्थित मिल के समीप पंहुचते ही बाइक किसी वाहन की चपेट में आ गई। हादसे के चलते बाइक सवार नाजमा तथा पुत्र तालिब गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना स्थल पर एकत्र राहगीरों द्वारा उन्हें घायलावस्था में सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक द्वारा नाजमा को मृत घोषित कर दिया गया तथा तालिब को गंभीरावस्था के चलते प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया। पुलिसबल सहित सीएचसी पहुंचे हल्का दरोगा प्रवीण कुमार ने आवश्यक जानकारी हासिल की।

हिं...