चंदौली, मई 6 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र में पीडीडीयू नगर-चकिया मार्ग पर सोमवार की सुबह सिरसी गांव के पास शादी का कार्ड बांटने जा रहे दो युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। अलीनगर थाना क्षेत्र के रोहड़ा गांव निवासी 24 वर्षीय धरन बिंद और 28 वर्षीय प्रमोद बाइक से शादी का निमंत्रण कार्ड बांटने जा रहे थे। सिरसी गांव के पास वे पहुंचे ही थे कि एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी स्थिति ...