चंदौली, जून 8 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के चन्दरखा गांव के समीप नेशनल हाईवे पर रविवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार अज्ञात युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव और बाइक को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुटी है। पुलिस के अनुसार चन्दरखा गांव के समीप बाइक सवार अज्ञात युवक का शव नेशनल हाईवे पर पड़ा हुआ था। साथ ही बगल में बिना नंबर की उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त मिली। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव और बाइक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। बाइक भी बिना नंबर की है। उसके पास एक मोबाइल मिला है। लेकिन पैटर्न लॉक होने की वजह से उसे खोला नहीं जा सका है। मोबाइल के माध...