लखनऊ, सितम्बर 23 -- जिन लोगों ने अपने वाहन के लिए मनपसंद नंबर पाने के लिए आरटीओ में आवेदन किया था, इसके लिए निर्धारित धनराशि भी जमा कर दी थी। लेकिन, किन्हीं कारणों से उनकी पसंद का नंबर नहीं मिला। अब ऐसे लोगों की जमा धनराशि को वापस किया जाएगा। लखनऊ सहित प्रदेश भर में ऐसे लोगों की संख्या लगभग चार हजार के आसपास है। परिवहन विभाग वाहन स्वामियों को मनचाहा नंबर लेने की सुविधा देता है। ऐसे लोगों को विभाग के पोर्टल पर आनलाइन आवेदन कर के पंजीकरण कराना होता है। पंजीकरण के लिए धनराशि भी जमा करानी होती है, जो कि चार पहिया के लिए पांच और दो पहिया के लिए एक हजार रुपये होती है। पंजीकरण के बाद जब नंबर का आवंटन शुरू किया जाता है तो बोली लगती है। सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को नंबर एलाट कर दिया जाता है। जिसको मनचाहा नंबर नहीं मिल पाता, उसकी पंजीकरण धनराशि व...