सीवान, दिसम्बर 15 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटपुर के समीप हाइवे पर शनिवार को सड़क दुघर्टना में घायल सिपाही मधुप कुमार की हुई मौत मामले में स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। पुलिस का मानना है कि जिन वाहनों का पीछा किया जा रहा था, उन्हीं के सहयोगियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। ताकि शराब लदे वाहनों का पुलिस द्वारा पीछा न किया जा सके। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और अज्ञात वाहन, तस्करों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है। बताया गया है कि सिपाही मधुप कुमार गश्ती दल के साथ थाना के वाहन से वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए निकले थे। अहले सुबह 4.15 बजे वैशाखी चौक पर गुप्त सूचना मिली कि 2 चार चक्का वाहन में शराब लदी हुई है, जो वैशाखी से सहलोर की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना पर...