नोएडा, दिसम्बर 29 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली-एनसीआर में एक जनवरी से ई-कॉमर्स और कैब एग्रीगेटर कंपनियों के लिए नए पेट्रोल या डीजल वाहनों को बेड़े में शामिल करने पर रोक लगा दी गई है। हर माह वाहन एग्रीगेटर्स कंपनियो को परिवहन विभाग को रिपोर्ट देनी होगी। कंपनियों को परिवहन विभाग को बताना होगा कि कितने वाहन उन्होंने जोड़े हैं। एक जनवरी 2026 से दिल्ली-एनसीआर में ई-कॉमर्स और कैब एग्रीगेटर कंपनियां नए पेट्रोल या डीजल वाहनों को बेड़े में शामिल नहीं कर सकेंगे। कंपनियों को सिर्फ सीएनजी या इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करना होगा, ताकि बढ़ते प्रदूषण को कम किया जा सके। पदोन्नत एआरटीओ विनय कुमार ने कहा कि परिवहन आयुक्त यूपी की ओर से एक सॉफ्टवेयर बनाया जाएगा, जिसमें कंपनियों को उनके बेड़े में अब तक जोड़े गए वाहनों की जानकारी दर्ज करनी होगी। इससे ...