चम्पावत, मई 17 -- व्यापार मंडल ने बाहरी क्षेत्र के लोगों के खुदरा सामान बेचने पर आपत्ति जताई है। अगली बार से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया, उपाध्यक्ष दिनेश सुतेड़ी और महामंत्री विवेक ओली ने बताया कि बीते तीन दिन से बाहरी व्यापारी वाहनों के जरिए नगर क्षेत्र में खुदरा सामान बेच रहे हैं। कहा कि कि इन लोगों के पास न तो मंडी संबंधित कोई कागजात हैं और न ही जीएसटी रजिस्टर्ड हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कहा कि इससे व्यापारियों को नुकसान हो रहा है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...