बक्सर, अक्टूबर 13 -- पेज तीन केलिए ------ सक्रिय आचार संहिता का उल्लंघन कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा चुनाव पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने को पुलिस पूरी तरह संकल्पित डुमरांव, संवाद सूत्र। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। सोमवार को डुमरांव थानाध्यक्ष संजय सिन्हा और एसआई प्रियंका कुमारी के नेतृत्व में पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के जवानों की संयुक्त टीम ने राज हाईस्कूल के समीप वाहनों का सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान आदर्श आचार संहिता के पालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कई वाहनों से ब्लैक फिल्म हटवाई गई। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से लगभग 20 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। पुलिस टीम ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों की बारीकी से जांच की। जिन वाहनों में ब्लैक फिल्म लगी थी या जिनके पास जरूरी कागज...