सीतामढ़ी, दिसम्बर 29 -- पुपरी। पुपरी पुलिस द्वारा वाहनों से बैटरी चोरी की घटना को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। थानाध्यक्ष रामाशंकर कुमार के निर्देश पर चलाए गए अभियान में विभिन्न स्थानों पर कबाड़ा की दुकान से करीब तीन दर्जन नयी बैटरी को जब्त किया गया है। बैटरी चोरी करने वाले गिरोह तक पहुंचने के लिए पुलिस सब पता लगा रही है कि किन-किन स्थानों से बैटरी की चोरी हुई है। जानकारी के अनुसार अब तक बैटरी मालिकों के द्वारा पहचान नही किया जा सका है। इस वजह से जब्त बैटरी को लेकर पुलिस आगे की कार्यवाही फिलहाल रोक दी है। बहरहाल पुलिस वाहनों से बैटरी चोरी की घटना पर कड़ी नजर रख रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...