चंदौली, दिसम्बर 2 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने खड़े वाहनों से बैटरी चुराने वाले दो शातिर नाबालिग चोर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि शातिर चोर विभिन्न गांव और कस्बा में पहुंचकर अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ियों से बैटरी चोरी कर लेते है। कस्बा प्रभारी वरूणेन्द्र राय ने चोरी की घटना का मंगलवार को खुलासा करते हुए दोनों नाबालिग चोरों को न्यायालय भेज दिया। कस्बा सहित आसपास गांव में लगातार साइकिल और बैटरी चोरी की घटना को लेकर केातवाली पुलिस चोरों को पकड़ने की तलाश में जुटी थी। सुबह मुखबीर की सूचना पर कस्बा प्रभारी वरूणेन्द्र राय ने सघन तिराहा पुलिया के पास से दो संदिग्ध नाबालिंग को पकड़ा है। पूछताछ के दौरान उनके पास से आधा दर्जन चोरी की बैटरी बरामद किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...