गाज़ियाबाद, फरवरी 28 -- मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर खड़े भारी वाहनों से डीजल और पेट्रोल चोरी करने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के पास से 40 लीटर पेट्रोल व 25 लीटर डीजल बरामद किया है। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि काफी समय से सूचना मिल रही थी कि दिल्ली मेरठ मार्ग पर गांव अबूपुर के पास होटल व ढाबों पर खड़े भारी वाहनों से डीजल व पेट्रोल चोरी हो रही है। पुलिस ने एक युवक को पेट्रोल व डीजल चोरी करते हुए पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम आकाश निवासी गांव अबूपुर बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...