साहिबगंज, जुलाई 27 -- साहिबगंज। नगर परिषद की ओर से शनिवार को अपने रेवेन्यू इंस्पेक्टर को शहर के पूर्वी व पश्चिमी छोर के चेकनाका पर वाहनों से अधिक वसूली की शिकायत की जांच करायी गयी। मौके पर नगर परिषद के कर्मी ने वाहनों से टैक्स वसूली करने वाले लेसी की ओर से दिये जाने वाले रसीद आदि की भी जांच की। कई वाहन चालकों आदि से भी पूछताछ की गई। नप से तय टैक्स दर रसीद पर अंकित पाया गया। शहर में सिर्फ वाहन प्रवेश के दौरान ही टैक्स लेने का प्रावधान है। वाहन से टैक्स जो लिया जाता है उसकी वेलिडिटी 12 घंटें के लिए नप ने निर्धारित किया था। नगर में प्रवेश करने वाले वाहन से 12 घंट के अंदर और कोई टैक्स लेने की बात सामने नहीं आई। इस संबंध में नगर प्रबंधक बिरेस कुमार ने बताया की नप ने दोनों चेकनाका पर टैक्स वसूली की जांच करायी। लेसी को वाहनों के लिए निर्धारित दर...