सहारनपुर, सितम्बर 24 -- हाइकोर्ट द्वारा जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करने पर रोक लगाने के बाद महानगर में यातायात पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया है। इसके तहत वाहनों पर लिखे जातिसूचक शब्द हटवाए गए हैं। पुलिस ने 29 वाहनों के चालान किया है। इसके साथ ही लोगों को चेतावनी दी कि दोबारा जाति से संबंधित स्टीकर वाहन पर न लगाएं। बुधवार की शाम यातायात पुलिस ने कोर्ट रोड, घंटाघर, देहरादून चौक, जिला अस्पताल चौक, जनकपुरी चौक पर विशेष अभियान चलाया है। इसके तहत दुपहिया और चौपहिया वाहनों की चेकिंग की है। इसके तहत जिन वाहनों पर जाति से संबंधित स्टीगर लगाए गए थे, उनको हटवाया गया है। यातायात प्रभारी अमित तोमर ने बताया कि जातिसूचक शब्द लिखने वाले 23 वाहनों, काली फिल्म लगाने वाले पांच चौपहिया वाहनों और स्टंट दिखाने पर दो युवकों के वाहनों के चालान किए गए हैं। वहीं, ए...