बरेली, जनवरी 12 -- मीरगंज। ट्रैक्टर ट्रॉलियों और ट्रकों से गन्ने की फांदी गिरने से धनेटा क्रासिंग के पास सड़क पर रोजाना जाम लगता है। रेलवे क्रॉसिंग के गेटमैन को इसे हटवाना पड़ता है। धनेटा क्रासिंग से रोज ही बड़ी संख्या में गन्ना लेकर जाने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक गुजरते हैं। वाहन ओवरलोड होने की वजह से क्रॉसिंग के हाईटगेज से टकराकर फांदियां गिर जाती हैं। इससे हादसे का खतरा तो बना ही रहता है, बल्कि जाम के हालात भी बनते हैं। सड़क पर गिरे गन्ने को उठाने को कुछ लोग दिन रात क्रासिंग के पास जमे रहते हैं। धनेटा स्टेशन मास्टर प्रेम सिंह ने बताया कि ट्रकों में क्षमता से अधिक गन्ना लोड होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है। उन्होंने चीनी मिल प्रबंधन और ट्रक संचालकों से ट्रकों में कम गन्ना लोड करने की अपील की है, जिससे क्रासिंग पर जाम की स्थित...