नवादा, जुलाई 27 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में वाहनों से अवैध चुंगी वसूली पर जिला प्रशासन सख्त है। अब केवल चिन्हित स्थलों पर ही अनुमोदित दरों पर वसूली की अनुमति दी गई है। जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने बताया कि जिला जनता दरबार में कुछ व्यक्तियों के द्वारा अनधिकृत रूप से वाहनों से सेवा शुल्क के रूप में चुंगी की वसूली किए जाने की शिकायत की गई थी। इसे संज्ञान में लेते हुए नगर निकाय एवं जिला परिषद से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर चिन्हित स्थलों पर ही विधिवत संवेदकों अथवा विभागीय पदाधिकारियों के माध्यम से वाहनों से सेवा शुल्क वसूल करने का आदेश दिया गया। इन स्थलों पर वसूली जा रही वाहनों की श्रेणीवार दरें निर्धारित कर दिया गया है। शहर के बस एवं टैक्सी पड़ाव संख्या-03 पर बस का 150 रुपए, मिनी बस का 90 रुपए, टाटा मैक्सी का 80 रुपए, जीप का 4...