बिजनौर, नवम्बर 12 -- एएसपी सिटी डा. कृष्ण गोपाल सिंह ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में मंगलवार परेड का निरीक्षण किया। परेड के बाद एसपी नगर ने परिवहन शाखा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभागीय वाहनों में लगे कैमरों व फर्स्ट एड किट की बारीकी से जांच की और किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर उसे तुरंत सुधारने के निर्देश दिए। मंगलवार को एएसपी सिटी डा. कृष्ण गोपाल सिंह ने परेड का निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों की टोलीवार ड्रिल कराई और अनुशासन एवं एकरूपता बनाए रखने के निर्देश दिए। एएसपी सिटी ने पुलिस लाइन मेस, आरटीसी मेस तथा सीपीसी कैंटीन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई और रजिस्टरों की पेशी की जांच की। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए कि सभी व्यवस्थाएं अनुशासन और पारदर्शिता क...