रामगढ़, जुलाई 14 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामशोभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से सात दिवसीय विशेष शिविर जारी है। इसके तहत चौथे दिन रविवार को यातायात जागरुकता अभियान चलाया गया। यह आयोजन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक कुमार पांडेय, शिवानी कुमारी, सुनीति बाला चंद्रा ,सुरेश के संयुक्त नेतृत्व में हुआ। सत्र 2024-26 के बी.एड के प्रशिक्षुओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। प्रशिक्षुओ ने लोगों को स्लोगन के माध्यम से जागरुक किया। इस दौरान जो वाहन चालक हेलमेट नहीं पहने थें, उन्हें जागरूक किया गया। यातायात नियमों के बारे जानकारी दी गई। साथ ही गाड़ियों में रेडियम स्टिकर लगाया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी व्याख्यातागण व प्रशिक्षुगण उपस्थित रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...